Deepika Padukone takes off on a Valentine's Day vacation with Ranveer Singh. As the season of love in the air, the most loved couple of Bollywood, Deepika Padukone and Ranveer Singh are jetting off to some exotic location for enjoying a vacation together. Deepika shared it on Friday by posting pictures of their passports. The Chhapaak actor shared moments on Instagram along with a caption that reads His & Hers vacation. The frame showcases two passports that belong to them. Their destination is still unknown, but it is likely that the couple will soon update their fans about the same.
आज दुनिया भर में वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है...ऐसे में वेलेंटाइन वीक के पहले दिन की शुरुआत रोज-डे से होती है..इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक अनाउंसमेंट किया है..इस अनाउंसमेंट के साथ उन्होंने अपना और अपने पति एक्टर रणवीर सिंह का पासपोर्ट शेयर किया है...साथ ही साथ ये जानकारी दी है कि वो दोनों एक वेकेशन पर जा रहे हैं...ये दोनों कहां जा रहे हैं इस बारें में दीपिका ने कोई खुलासा नहीं किया है..दीपिका पादुकोण द्वारा शेयर की गई इस पासपोर्ट में फ्लाइट नंबर 142 हैं, जिससे ये पता लग रहा है कि वे दोनों कोलंबो जो की श्रीलंका में हैं वहां जा रहे हैं...
#DeepikaPadukone #RanveerSingh #ValentineDay